घरेलू विवाद के बाद 18 वर्षीय युवती ने खाया ज़हर, जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली। थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ले में शुक्रवार को एक घरेलू विवाद ने तनावपूर्ण मोड़ ले लिया। 18 वर्षीय युवती मुस्कान पुत्री सादिक ने बहन से हुए मामूली विवाद के बाद गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के बाद परिजन हैरान-परेशान हो गए और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
विवाद बना जानलेवा
परिजनों ने बताया कि मुस्कान की अपनी छोटी बहन चांद से किसी घरेलू मुद्दे पर कहासुनी हो गई थी। भावनात्मक रूप से आहत होकर मुस्कान ने घर में मौजूद जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई।
“बहन से छोटी बात पर बहस हो गई थी... मुस्कान ने जो किया, किसी ने सोचा भी नहीं था...”
डॉक्टरों की निगरानी में जारी है इलाज
मुस्कान को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी स्थिति चिंताजनक है और 48 घंटे अहम माने जा रहे हैं।
पुलिस भी पहुंची अस्पताल, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही थाना किला पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों व डॉक्टरों से बातचीत की।
पुलिस इसे घरेलू तनाव से जुड़ा मामला मान रही है, लेकिन एहतियातन अन्य पहलुओं की भी जांच शुरू कर दी गई है।
मोहल्ले में मातम, हर चेहरा मायूस
घटना के बाद बाकरगंज मोहल्ले में मातम सा माहौल है। आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं, लेकिन हर आंख में चिंता और बेचैनी साफ देखी जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें