जलभराव से परेशान महिलाओं ने पीएम कार्यालय को भेजा शिकायती पत्र
बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रायपुर चौधरी (वार्ड-29) की महिलाओं का सब्र अब टूट चुका है। इलाके में लगातार जलभराव, गंदगी और नालियों की सफाई न होने से परेशान दर्जनों महिलाओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा है। साथ ही नगर आयुक्त पर अभद्र भाषा में बात करने का आरोप भी लगाया है।
न सफाई, न निकासी, हर बारिश में मुसीबत
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की नालियां वर्षों से साफ नहीं हुई हैं और जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। हल्की सी बारिश में भी गलियों में पानी भर जाता है, जिससे न सिर्फ बीमारियों का खतरा बढ़ता है बल्कि बच्चों और महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।
"समस्या बताने गए, बदले में सुननी पड़ी अभद्र बातें"
महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वे अपनी समस्या लेकर नगर आयुक्त से मिलने गईं, तो उन्होंने बजाय समाधान के अवध शैली में अपशब्द कहे
इस घटना के बाद महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं और नगर आयुक्त के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
डीएम से की जलभराव पर तत्काल कार्रवाई की मांग
महिलाओं ने शिकायत पत्र में मांग की है कि बारिश के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में तत्काल नालियों की सफाई कराई जाए, जलनिकासी की व्यवस्था की जाए और अधिकारियों की कार्यशैली की जांच की जाए।
एक टिप्पणी भेजें