मोबाइल चार्ज करते वक्त युवक की करंट से मौत, दीपपुर तिराहा गांव में मचा हड़कंप
बरेली। गुरुवार रात बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के दीपपुर तिराहा गांव में हाई वोल्टेज करंट ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट की चपेट में आए 30 वर्षीय बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई, जबकि करंट की चपेट में आकर कई अन्य ग्रामीण भी झुलस गए।
मोबाइल चार्ज करते ही फैला करंट, नहीं बच सका युवक
जानकारी के अनुसार, मृतक बिजेंद्र पुत्र जगवीर रात करीब 9:30 बजे मोबाइल चार्ज कर रहा था। जैसे ही उसने चार्जर प्लग में लगाया, अचानक पूरे सिस्टम में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया, जिससे उसे जोरदार झटका लगा और वह वहीं गिर पड़ा।
परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाईटेंशन लाइन से फैला करंट, कई घरों में बिजली का कहर
गांव वालों के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का करंट किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते घरों में उतर आया। एक साथ कई घरों में स्पार्किंग, उपकरण जलना और बिजली के झटके लगने से अफरा-तफरी मच गई। बिजेंद्र की मौत के बाद गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
बिजली विभाग की घोर लापरवाही, फोन तक नहीं उठाया
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार कॉल किया, लेकिन न तो कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा और न ही किसी ने फोन उठाया।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के चलते एक नौजवान की जान चली गई और कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम, जांच शुरू
फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बिजली विभाग की लापरवाही की भी जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें