News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मुठभेड़ में कुंडल लूटने वाला लुटेरा घायल, साथी समेत गिरफ्तार

मुठभेड़ में कुंडल लूटने वाला लुटेरा घायल, साथी समेत गिरफ्तार


बरेली।
थाना प्रेमनगर पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया, जबकि उसका साथी भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों लुटेरे मॉर्निंग वॉक के दौरान महिलाओं को निशाना बनाकर कुंडल और चेन झपटने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए बदमाशों ने 15 जून को गांधीपुरम फेस-2 में 68 वर्षीय तारावती से कुंडल लूट की वारदात स्वीकार की है।

मुठभेड़ में एक घायल, दूसरा मौके पर दबोचा

सीओ सिटी फर्स्ट आशुतोष शिवम ने बताया कि प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक कुदेशिया फाटक की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपियों की पहचान और आपराधिक इतिहास

घायल लुटेरे ने अपना नाम जतिन पुत्र दिनेश (20 वर्ष) और उसके साथी ने नाम शिवा पुत्र सूरज (18 वर्ष) निवासीगण सदर कैंट थाना कैंट बताया है। पूछताछ में दोनों ने तारावती से कुंडल झपटने की वारदात कुबूल की है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक:


जतिन पर पहले से ही धारा 109, 351(3), 352 बीएनएस में मुकदमा दर्ज है।

शिवा के खिलाफ जीआरपी में दो मुकदमे दर्ज हैं।

मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं को बनाते थे टारगेट


पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी सुबह वॉक पर निकलने वाली अकेली या बुजुर्ग महिलाओं को टारगेट करते थे। वह पैदल या बाइक सवार होकर झपटमारी कर फरार हो जाते थे। कुंडल, चेन या पर्स जैसे सामान उनका मुख्य निशाना थे।

बरामदगी: 7000 नगद,315 बोर का तमंचा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा कारतूस,काली रंग की पैशन प्रो बाइक (बिना नंबर प्लेट)

पुलिस टीम को सफलता

इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी, उपनिरीक्षक आशीष कुमार, मोहम्मद सरताज, जगदीश जोशी, प्रमोद कुमार, राजेंद्र सिरोही, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल अनित कुमार की अहम भूमिका रही।

 प्रेमनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से महिलाओं में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। लगातार बढ़ रही झपटमारी की घटनाओं के बीच यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और तत्परता को दर्शाती है।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें