मीरगंज में सपा की संगठनात्मक बैठक: सुरेश गंगवार ने दी एकजुटता की नसीहत, पीडीए फॉर्मूले पर जोर
बरेली। मीरगंज विधानसभा (119) में समाजवादी पार्टी (सपा)
ने मंगलवार को एक विशेष संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने की, जबकि सपा महासचिव शिवम सक्सेना व जोन प्रभारी सरदार हरभजन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बूथ मज़बूती ही असली ताकत: सुरेश गंगवार
बैठक को संबोधित करते हुए सुरेश गंगवार ने कहा:
“सपा की असली ताकत कार्यकर्ताओं की निष्ठा और एकजुटता में है। हमें सिर्फ चुनाव के समय नहीं, बल्कि हर दिन जनता के बीच जाकर काम करना होगा।”
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना ही 2027 की सफलता की कुंजी है।
कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे जनसमस्याओं को नज़रअंदाज़ न करें और हर घर तक समाजवादी पार्टी की नीतियां पहुँचाएं।
पीडीए फॉर्मूला रहेगा आगे की रणनीति का आधार
सपा महासचिव शिवम सक्सेना ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले की चर्चा करते हुए बताया कि
“2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में 37 सीटों की सफलता इसी फॉर्मूले की बदौलत मिली।
अब इसे और मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय समन्वय बढ़ाएं, नियमित बैठकें करें और पार्टी का संदेश नीचे तक पहुंचाएं।
जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरे समाजवादी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, सड़क निर्माण और किसान हितों जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की विफलताओं को उजागर करें, और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों जैसे
लखनऊ मेट्रो,
महिला सुरक्षा योजनाएं,
किसान कर्ज माफी,
समाजवादी पेंशन योजना को जनता तक ले जाएं।
एक टिप्पणी भेजें