बरेली कॉलेज में छात्र राजनीति का धमाका: एबीवीपी मंत्री से मारपीट, सपा छात्रसभा नेताओं पर तमंचा लहराने और जातीय गालीबाजी का आरोप
बरेली। बरेली कॉलेज एक बार फिर छात्र राजनीति की आग में झुलसता नजर आया। एबीवीपी के महानगर मंत्री आनंद कठेरिया ने समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, छात्र नेता निखिल राजपूत और अनिकेत शर्मा उर्फ लल्ला समेत 15 से अधिक युवकों पर जानलेवा हमला, जातिसूचक गाली और हथियार लहराने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्वी गेट पर फॉर्च्यूनर से पहुंचे युवक, घेरकर किया हमला
14 जून को दोपहर के वक्त बरेली कॉलेज के पिछले पूर्वी गेट पर उस समय तनाव फैल गया जब आनंद कठेरिया वहां से निकल रहे थे। पीड़ित का आरोप है कि एक फॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिलों से पहुंचे लगभग 15 युवकों ने उन्हें घेर लिया। कई युवकों के हाथों में धारदार हथियार और अवैध तमंचे थे।
"साले धानुक, तू दलाली रोकेगा?" — गाली-गलौज और धमकी का आरोप
आनंद कठेरिया का कहना है कि छात्र नेता निखिल राजपूत ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए धमकाया —
“साले धानुक, तू हमें दलाली करने से रोकेगा?”
वहीं सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने धमकाते हुए कहा —
“तू हमारी बराबरी करने लायक नहीं है, जान से मार देंगे।”
इसके बाद अनिकेत शर्मा उर्फ लल्ला ने तमंचा लहराकर गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
थाने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, चेताया आंदोलन
घटना की शिकायत आनंद ने बारादरी थाने में की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई में देरी से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी — बारादरी इंस्पेक्टर
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया—
“आनंद कठेरिया की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
एक टिप्पणी भेजें