मौलाना तौकीर रजा ‘नजरबंद’, प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन से पहले ही कसा शिकंजा...रविवार को गिरफ्तारी देने का था ऐलान, माहौल बिगड़ने की आशंका
बरेली। आल इंडिया इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को रविवार को ‘नजरबंद’ कर लिया गया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई उस वक्त की, जब मौलाना ने अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित जुल्म के खिलाफ दामोदर स्वरूप पार्क में जुटकर कलक्ट्रेट कूच और गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था।
मौलाना के ऐलान के बाद से ही प्रशासन सतर्क था। रविवार सुबह से ही मौलाना के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर डटे रहे।
पुलिस को आशंका है कि मौलाना का यह प्रदर्शन कानून-व्यवस्था को प्रभावित कर सकता था। यही वजह रही कि उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं दी गई। समर्थकों के जुटने पर पुलिस सख्ती बरत सकती है।
मौलाना तौकीर रजा इससे पहले भी कई बार नजरबंद किए जा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिए आपत्तिजनक बयानों से भी सुर्खियां बटोरी थीं। प्रशासन का कहना है कि उनकी बयानबाजी से साम्प्रदायिक तनाव बढ़ सकता है।
आईएमसी की ओर से गिरफ्तारी की घोषणा से पहले सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र सौंपा गया था, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट तलब की गई थी।
एक टिप्पणी भेजें