News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की दोस्त ने गोली मारकर की हत्या

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की दोस्त ने गोली मारकर की हत्या


बदायूं। रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के डीएम रोड पर मॉर्निंग वॉक कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या किसी अनजान हमलावर ने नहीं, बल्कि खुद उसके साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले दोस्त ने की।

घटना बदरपुर गांव निवासी कर्तव्य पटेल (उम्र लगभग 20 वर्ष) और उसके दोस्त शौर्य ठाकुर के बीच हुई। दोनों सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जैसे ही वे डीएम रोड स्थित पवन बैंक्विट हॉल के पास पहुंचे, शौर्य ठाकुर ने अचानक तमंचा निकाला और कर्तव्य पर गोली चला दी। गोली लगते ही कर्तव्य जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


घटना के बाद आरोपी हुआ फरार, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम


वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज़ सुनी तो पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


सूचना मिलते ही कर्तव्य पटेल के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बेटे की लाश देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।


प्रेम प्रसंग की आशंका, हत्या की वजह तलाश रही पुलिस


हालांकि अभी तक हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस को शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने का संदेह है। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों के बीच किसी लड़की को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे लेकर मनमुटाव बढ़ता चला गया।


एसपी सिटी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी शौर्य ठाकुर की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


स्थानीय लोगों में दहशत, दोस्तों के बीच खून-खराबे ने चौंकाया


रविवार की सुबह इस हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। आमतौर पर शांत माने जाने वाले डीएम रोड जैसे इलाके में ऐसी वारदात से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। जिस तरह एक मामूली मॉर्निंग वॉक खून-खराबे में बदल गया, उसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।


हत्या के पीछे की असली वजह सामने आने तक पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। वहीं, कर्तव्य के परिजनों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें