ईंट भट्ठे पर काम कर रहे बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
बरेली। रविवार की सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के सिधौली गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां काम कर रहे एक बुजुर्ग मज़दूर की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सिधौली निवासी 60 वर्षीय मंगली कश्यप के रूप में हुई है, जो वर्षों से ईंट भट्ठे पर मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह रोज की तरह मंगली भट्ठे पर काम कर रहा था कि तभी वह अचानक ज़मीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुआ, जबकि कुछ लोग मौत को संदिग्ध बता रहे हैं।
मृत अवस्था में पहुंचे सीएचसी, डॉक्टर ने की पुष्टि
घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और मंगली को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वैभव राठौर ने बताया कि मंगली को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। इसके बाद परिजन उसका शव लेकर घर लौट गए।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, रिपोर्ट का इंतजार
मामले की जानकारी मिलते ही मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मौत को लेकर ग्रामीणों में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं, जिससे मामला और भी संदेहास्पद बन गया है।
गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक बेटी की शादी बाकी
मंगली कश्यप अपने पीछे तीन बेटियों और एक बेटे को छोड़ गए हैं। तीन में से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, लेकिन अब परिवार की सबसे बड़ी चिंता उस बेटी की शादी है, जो अभी विवाह योग्य है। परिवार की आर्थिक हालत पहले ही कमजोर थी, ऊपर से घर के कमाने वाले इकलौते व्यक्ति की असमय मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंगली के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें