बीज रोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क
बरेली। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि नारी शक्ति की ओर से मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर बीज रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रतिभागियों ने सीजनल पौधों के बीजों को मिट्टी में बोया और यह संकल्प लिया कि जब इनसे पौधे निकलेंगे, तो वे उन्हें अपने घर में लगाकर नियमित देखभाल करेंगे।
कार्यक्रम में नारी शक्ति महानगर प्रमुख रचना सक्सेना और प्रीति सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही आवश्यक हैं, जितना कि जल और वायु। हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।
शिखा गंगवार ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए व्यवहारिक सुझाव दिए, वहीं रेनू गुप्ता ने घरेलू जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कूलर, एसी और एक्वागार्ड से निकले पानी को बर्बाद न कर, अन्य उपयोगों में लाया जा सकता है।
कार्यक्रम में ममता, रिचा, रेनू और कई अन्य महिलाओं व बच्चों ने सहभागिता की। सभी ने पानी, पेड़ और पॉलिथीन जैसे तीन प्रमुख मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
एक टिप्पणी भेजें