News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

बरेली-बीसलपुर मार्ग पर लोडर-कार की भिड़ंत में दो की मौत, पांच घायल

बरेली-बीसलपुर मार्ग पर लोडर-कार की भिड़ंत में दो की मौत, पांच घायल


जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क 

बरेली। बरेली-बीसलपुर मार्ग पर राघवपुर मोड़ के पास बुधवार शाम भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि लोडर और कार में सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब चार बजे बीसलपुर की ओर से आ रहे लोडर वाहन की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में डेलापीर निवासी मोहित कुमार व उनके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं, लोडर चालक इरफान और हेल्पर मनोज कुमार निवासी अमृति थाना भुता, साथ ही उसमें बैठी सवारी नरोत्तम गंगवार व नीरज गंगवार निवासी ग्राम रूपियापुर भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। ओमप्रकाश की हालत नाजुक बताई जा रही है। मोहित के भाई ने बताया कि वह अपने साथी और कार चालक के साथ किसी कार्य से जा रहे थे। मोहित विवाहित था, हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। साथी के घर में भी मातम पसरा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें