आर्मी जवान ने यूपी पुलिस में तैनात पत्नी को पीटा, महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल
बरेली। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के रवींद्र नगर में बुधवार सुबह एक घरेलू विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया, जब एक आर्मी जवान ने अपनी पत्नी, जो यूपी पुलिस में सिपाही हैं, पर हमला कर दिया। घटना में महिला को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कहासुनी से मारपीट तक पहुंचा विवाद
घटना बुधवार सुबह की है। पीड़िता उत्तर देवी (35), जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर तैनात हैं, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पति अजय से किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ी कि अजय ने उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं।
सूचना पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज जारी है।
वर्दी में तैनात, फिर भी नहीं सुरक्षित!
इस घटना ने सुरक्षा बलों में तैनात महिला कर्मियों की घरेलू सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एक तरफ महिला खुद कानून व्यवस्था संभालने वाली यूपी पुलिस की सिपाही,
दूसरी तरफ उसका पति भारतीय सेना में तैनात जवान —
इसके बावजूद घर के भीतर ही हिंसा का शिकार होना चिंता का विषय है।
पुलिस जांच में जुटी, कानूनी कार्रवाई तय
थाना सुभाषनगर के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार,
पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और
पीड़िता के बयान के आधार पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घरेलू हिंसा को न करें नजरअंदाज़
विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू हिंसा केवल आम महिलाओं की ही नहीं, बल वर्दीधारी महिलाओं की भी एक बड़ी और छिपी हुई समस्या है।
एक टिप्पणी भेजें