News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ककरैया क़ब्रिस्तान में भरा नाले का पानी, कई क़ब्रें धँसीं, प्रशासन मौन। मजबूर मोहल्लेवासियों ने खुद निकाला पानी

ककरैया क़ब्रिस्तान में भरा नाले का पानी, कई क़ब्रें धँसीं, प्रशासन मौन। मजबूर मोहल्लेवासियों ने खुद निकाला पानी


जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क 

बरेली। सतीपुर स्थित ककरैया क़ब्रिस्तान में सोमवार तड़के हुई बारिश के बाद ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने मोहल्ले के लोगों को झकझोर कर रख दिया। बरसाती पानी और नाले के ओवरफ्लो के चलते क़ब्रिस्तान में इतना जलभराव हो गया कि कई क़ब्रें धंस गईं और मुर्दों के अवशेष बाहर आ गए। यह मंजर देख स्थानीय लोगों में ग़म और ग़ुस्से का माहौल बन गया।

हालात की गंभीरता को देखते हुए मोहल्लेवासियों ने सुबह ही इसकी सूचना मेयर, नगर आयुक्त, जलकल विभाग के जेई, नगर निगम और सुपरवाइजर को दे दी थी। लेकिन दिन भर केवल आश्वासन मिलता रहा, मौके पर कोई नहीं पहुँचा।

पूरे दिन इंतज़ार के बाद, मोहल्ले के युवाओं और बुज़ुर्गों ने मिलकर खुद ही पानी निकालने का बीड़ा उठाया, पाइप और बाल्टियों से जलनिकासी की कोशिशें होती रहीं, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही।

मोहल्लेवासियों ने कहा कि क़ब्रिस्तान, शमशान या गिरजाघर की सफाई की जिम्मेदारी क्या सिर्फ़ उन्हीं लोगों की है जिनके परिजन वहाँ दफन हैं? क्या नगर निगम की कोई जवाबदेही नहीं?

लोगों ने कहा कि यह सिर्फ़ धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सामाजिक मान्यताओं से जुड़ी जगह है। यहाँ की सफाई और संरक्षण की जिम्मेदारी सीधे प्रशासन की बनती है।

इस घटना ने नगर निगम की तत्परता और संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि क़ब्रिस्तान की दशा में सुधार नहीं हुआ, तो प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें