News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

झुमका सिटी एफसी ने जौहर एफसी को हराकर स्वर्गीय गिरीश चंद्र भट्ट मेमोरियल साइड टूर्नामेंट जीता

झुमका सिटी एफसी ने जौहर एफसी को हराकर स्वर्गीय गिरीश चंद्र भट्ट मेमोरियल साइड टूर्नामेंट जीता


जागेश्वर न्यूज़ नेटवर्क 

बरेली। स्वर्गीय श्री गिरीश चंद्र भट्ट मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन 15 जून को हुआ। क्लब सचिव मंजूर हसन ने बताया कि पहले क्वार्टर फाइनल में एएफ बॉयज ने गांधी स्टेडियम सीनियर, झुमका सिटी एफसी ने महानगर एफसी, जौहर एफसी ने झुमका सिटी एफसी बी और यूथ एफसी ने गांधी स्टेडियम जूनियर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार (संयुक्त सचिव, बरेली जिला फुटबॉल संघ) थे। पहले सेमीफाइनल में झुमका सिटी एफसी ने एएफ बॉयज को अंकित बिष्ट के 1 गोल से हराया और दूसरे सेमीफाइनल में जोहार एफ.सी. ने यूथ एफ.सी. को 2-0 से हराया गोल शान और अरुण ने किया। सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि क्लब के उपाध्यक्ष विनय यादव, बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम फुटबॉल कोच आशु भारती थे। फाइनल मैच का उद्घाटन रजनीश तिवारी (एन.ई.आर. मेंस कांग्रेस), क्लब अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह बिष्ट ने किया। फाइनल में समाप्ति समय के तक दोनों टीमें कोई भी गोल करने में असमर्थ थीं इसलिए निर्णय ट्राईब्रेकर द्वारा किया गया। ट्राइब्रेकर में जुमका सिटी एफसी ने 1 गोल से जीत हासिल की, केवल शिव प्रकाश ने गोल किया, दोनों टीमों के अन्य खिलाड़ी कोई भी गोल नहीं कर पाए। फाइनल मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शान ने जीता। सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार जोहार एफसी के अमन को मिला। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी झुमका सिटी एफसी के शिव प्रकाश को घोषित किया गया, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर झुमका सिटी एफसी के खिलाड़ी अरविंद कुमार वर्मा को दिया गया। विजेता टीम को 21000 रुपये नकद और ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 5100 रुपये और ट्रॉफी मिली। अतिथियों और क्लब के सदस्यों विजय बहादुर सिंह बिष्ट, विनय यादव, अरविंद, राजेश सिंह रावत, दीनानाथ, विक्की ठाकुर, अर्पित चरण और गोविंद बौरा द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। मैच रेफरी चंद्र यादव, मानवेंद्र सिंह, पुनीत कुमार, अमन और अंश थे। क्लब अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने टूर्नामेंट के समापन की घोषणा की।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें