सड़क पर हटने को कहा तो युवक पर कर दिया जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट
बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवनगरिया गांव में मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। खेत में पानी भरने जा रहे एक युवक को रास्ता मांगना महंगा पड़ गया। आरोप है कि चार युवकों ने मिलकर न केवल उसे गालियां दीं, बल्कि लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घायल युवक को ग्रामीणों ने हमलावरों से बचाया।
रास्ता मांगने पर बिगड़ा मामला
पीड़ित धर्मेन्द्र पुत्र बुद्धसेन निवासी शिवनगरिया ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह रात करीब 8 बजे पम्पसेट लेकर खेत में पानी भरने जा रहा था। जब वह ठिरिया नथमल स्थित जहूर हाजी की दुकान के पास पहुंचा तो वहां इकबाल , फईम पुत्र इकबाल, जैनुलआविदीन पुत्र इकबाल और निजाम पुत्र इकरार रोड पर खड़े थे। धर्मेन्द्र ने जब रास्ता देने को कहा, तो सभी युवक गालियां देने लगे।
डंडों से की गई मारपीट, सिर में आई चोट
धर्मेन्द्र के अनुसार, जब उसने गाली-गलौज का विरोध किया, तो आरोपियों ने डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। मारपीट में उसे सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और धर्मेन्द्र को आरोपियों से छुड़ाया। जाते-जाते आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने दी तहरीर, पुलिस ने शुरू की जांच
धर्मेन्द्र अपने चाचा के साथ थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में उसने चारों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बहेड़ी थाना पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें