किशोरी के अपहरण से गांव में तनाव, दूसरे समुदाय के युवकों पर आरोप
बरेली। जनपद के सिरौली थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला सामने आने के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे समुदाय के दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गांव के ही युवकों पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
घटना 15 जून 2025 की बताई जा रही है। पीड़ित पिता के मुताबिक, गांव के ही निवासी आजम पुत्र रियासत और सुहैल पुत्र मुख्यतार ने उनकी 16 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गए। परिजनों ने अपनी तरफ से बेटी की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः उन्होंने सिरौली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस सक्रिय, विशेष टीमें गठित
थाना सिरौली प्रभारी ने जानकारी दी कि आईपीसी की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। साथ ही किशोरी की सुरक्षित बरामदगी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके की निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन और पुलिस दोनों इस प्रयास में जुटे हैं कि माहौल शांत बना रहे और जल्द से जल्द पीड़िता की बरामदगी हो।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
घटना से गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाना अत्यंत गंभीर अपराध है और इसमें शामिल लोगों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।
कुछ लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और लड़की की बरामदगी की समयसीमा तय करने की मांग भी उठाई है। वहीं, पुलिस लगातार गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें