News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

जिला जेल के पीछे खेत में मिले तेंदुए के पगचिन्ह, इलाके में मचा हड़कंप

जिला जेल के पीछे खेत में मिले तेंदुए के पगचिन्ह, इलाके में मचा हड़कंप


बरेली।
जिला जेल बरेली के पीछे स्थित ग्राम सैदूपुर कुर्मियान के खेतों में मंगलवार सुबह तेंदुए जैसे ताजा पगचिन्ह मिलने से ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने इन निशानों को सबसे पहले देखा और तत्काल इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मामला जेल के सुरक्षा घेरे के पास का होने से प्रशासन भी सतर्क हो गया है।

 तेंदुए के निशान की आशंका, वन विभाग अलर्ट


ग्रामीणों के मुताबिक, ये निशान किसी बड़े मांसाहारी वन्यजीव — खासकर तेंदुए — जैसे प्रतीत हो रहे थे। मिट्टी में यह पगचिन्ह काफी स्पष्ट नजर आ रहे थे और जिला जेल की चारदीवारी से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर पाए गए हैं, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है।


सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पगचिन्हों की माप और फोटोग्राफ लिए, और उनकी पहचान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी।

वन रेंजर ने बताया कि, "प्रारंभिक जांच में यह तेंदुए के पगचिन्ह लग रहे हैं, हालांकि अंतिम पुष्टि विशेषज्ञों की रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।"

 कैमरा ट्रैप और निगरानी बढ़ेगी

वन विभाग अब आसपास के क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप लगाने, ड्रोन सर्वे और रात में निगरानी की योजना बना रहा है। साथ ही जेल प्रशासन को भी अलर्ट रहने और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।

 गांव में फैली दहशत, ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग


तेंदुए की आशंका के चलते पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने बच्चों और मवेशियों को अकेले बाहर न भेजने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रात में पुलिस गश्त बढ़ाने, और जंगल की ओर बैरिकेडिंग करने की मांग भी उठाई गई है।

 पहले भी आ चुका है तेंदुआ


गौरतलब है कि इस इलाके में तेंदुए के देखे जाने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। लेकिन पहली बार उसके पगचिन्ह जिला जेल के इतने नजदीक मिले हैं, जिससे खतरे की आशंका और अधिक बढ़ गई है।

 वन विभाग की अपील

 “कृपया घबराएं नहीं, पर सतर्क रहें। यदि किसी भी वन्यजीव की उपस्थिति का आभास हो तो तुरंत वन विभाग या पुलिस को सूचित करें।”

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें