News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सैटेलाइट बस स्टैंड पर सनसनीखेज लूट: गुंडों ने यात्री को कार में बिठाकर लूटा, हाईवे पर फेंका

सैटेलाइट बस स्टैंड पर सनसनीखेज लूट: गुंडों ने यात्री को कार में बिठाकर लूटा, हाईवे पर फेंका


बरेली।
शहर में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है। ताजा मामला सैटेलाइट बस स्टैंड का है, जहां चार बदमाशों ने एक मासूम यात्री को मदद का झांसा देकर कार में बिठाया और सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसकी बेरहमी से लूटपाट की। लुटेरों ने पीड़ित का सोना, नकदी, मोबाइल और सामान लूटकर उसे हाईवे पर फेंक दिया और फरार हो गए। यह सनसनीखेज वारदात न सिर्फ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि शहरवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर रही है।

मिठाई खरीदने निकला यात्री, बन गया लुटेरों का शिकार

घटना 15 जून 2025 की है। शाहजहाँपुर के निगोही थाना क्षेत्र निवासी रामवीर पुत्र महेशपाल शाम करीब 4:30 बजे एक प्राइवेट बस से गुड़गांव से बरेली पहुंचे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर उतरने के बाद उन्होंने पास की दुकान से मिठाई खरीदी। तभी एक अनजान शख्स ने उनसे संपर्क किया और बीसलपुर छोड़ने का वादा किया। भोलेपन में रामवीर उसकी बातों में आ गए और एक सफेद चारपहिया गाड़ी में बैठ गए, जिसमें पहले से तीन अन्य लोग सवार थे।

गलत दिशा में मुड़ी गाड़ी, शुरू हुआ खौफ का मंजर

कुछ देर बाद जब गाड़ी अनजान रास्ते की ओर मुड़ी, तो रामवीर को शक हुआ। उन्होंने विरोध किया, लेकिन चारों बदमाशों ने उन्हें धमकाया और मारपीट की धमकी देकर चुप करा दिया। सुनसान रास्ते पर ले जाकर लुटेरों ने रामवीर से सोना, नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद उसे हाईवे पर फेंककर बदमाश फरार हो गए।

 अगले दिन दर्ज हुई FIR, पुलिस जांच में जुटी

आतंकित रामवीर ने अगले दिन 16 जून को थाने पहुंचकर तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एचएम सुरेश बाबू ने का. 619 अरुण कुमार से FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

 सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

दिनदहाड़े हाईवे पर हुई इस लूट ने बरेली की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग दहशत में हैं और पूछ रहे हैं कि क्या बस स्टैंड जैसे व्यस्त स्थान भी अब सुरक्षित नहीं रहे? शहरवासियों का कहना है कि ऐसी वारदातें पुलिस की लापरवाही को उजागर करती हैं।

पुलिस के सामने कड़ी चुनौती

अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं। सवाल यह है कि क्या पुलिस इन बेखौफ लुटेरों को जल्द पकड़ पाएगी? क्या बरेली में सुरक्षा व्यवस्था को फिर से मजबूत किया जाएगा? यह घटना पुलिस के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें