News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ, गांधी उद्यान से उठी स्वस्थ भारत की अलख

योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ, गांधी उद्यान से उठी स्वस्थ भारत की अलख


बरेली।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में योग सप्ताह (15–21 जून) का भव्य शुभारंभ रविवार प्रातः गांधी उद्यान में हुआ। सुबह 6 बजे शुरू हुए इस आयोजन में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

अपने उद्घाटन भाषण में सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है और इसे जन-जन तक पहुँचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, योग केवल आसनों का अभ्यास नहीं, बल्कि स्वस्थ शरीर, शांत मन और सकारात्मक सोच की दिशा में एक समग्र यात्रा है।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में भी प्राचीन भारत में योगिक अभ्यासों से ही लोग स्वस्थ रहते थे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करें और 21 जून को होने वाले योग संगम कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लें।

मुख्य विकास अधिकारी देवयानी ने योग को तन और मन दोनों की चिकित्सा बताते हुए योग सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिताओं-निबंध, स्लोगन, चित्रकला, योगासन आदि में प्रतिभाग की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों, चिकित्सकों और योग प्रेमियों ने सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। इसके बाद योग प्रचार-प्रसार हेतु सांसद, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर डा. अभिषेक सिंह (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी), डा. मो. अब्बास अली खान, प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर), डा. अजय पाल सिंह, डा. बृज भूषण, डा. संजीव कुमार, डा. तपिश माहेश्वरी, विवेक कुमार मिश्रा, डा. अमरीश अवस्थी, डा. मनोज कुमार व डा. विश्वजीत कुमार त्रिपाठी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इंसर्ट बॉक्स में 


शैक्षणिक संस्थानों और आयुष चिकित्सालयों की सक्रिय भागीदारी


इस आयोजन में राजश्री आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज व गंगाशील आयुर्वेदिक कॉलेज की विशेष सहभागिता रही।

जनपद के सभी आयुष चिकित्सालयों में भी योग सप्ताह की शुरुआत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रधानों द्वारा की गई। इन केंद्रों पर सामूहिक योगाभ्यास, रंगोली, स्लोगन, आशुभाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, योग कार्यशालाएं और स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में तैनात योग प्रशिक्षकों द्वारा नियमित यौगिक क्रियाएं कराकर आमजन को योग के लाभों से परिचित कराया जा रहा है। चिकित्सालयों के प्रभारी नागरिकों को समझा रहे हैं कि कैसे नियमित योग अपनाकर अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।

योग सप्ताह का समापन 21 जून को बरेली कॉलेज में बृहत सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम (योग संगम) के रूप में होगा, जिसमें हजारों नागरिकों के भाग लेने की संभावना है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें