नशे में युवक ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, मौके से गिरफ्तार
बरेली। भमोरा क्षेत्र के गांव दलिपुर में शनिवार देर रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, गांव दलिपुर निवासी कुंवरसेन तीन महीने पहले पंजाब के लुधियाना से 28 वर्षीय पुष्पा नाम की महिला को अपने साथ लाया था। गांव में चर्चा है कि दोनों ने शादी की थी और वह उसे पत्नी की तरह अपने साथ रख रहा था। शनिवार रात किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया, जो देखते ही देखते घातक हिंसा में बदल गया। आरोप है कि नशे में धुत कुंवरसेन ने चाकू से पुष्पा के गले पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। भमोरा थाने की पुलिस व एसपी साउथ अंशिका वर्मा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
घटना के बाद ग्रामीणों में भय व आक्रोश का माहौल है। कुछ लोगों ने बताया कि आरोपी की हरकतें पहले से ही संदेहास्पद थीं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि पुष्पा वास्तव में उसकी पत्नी थी या नहीं, और वह किन परिस्थितियों में लुधियाना से बरेली लाई गई थी।
एक टिप्पणी भेजें