News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

खुद को जीएसटी निरीक्षक बताकर युवक ने किया निकाह, सच सामने आया तो पत्नी के उड़ गए होश

खुद को जीएसटी निरीक्षक बताकर युवक ने किया निकाह, सच सामने आया तो पत्नी के उड़ गए होश


बरेली।
एक युवक ने खुद को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) निरीक्षक बताकर एक युवती से निकाह कर लिया। निकाह के बाद जब युवक की हकीकत सामने आई कि वह बेरोजगार है, तो युवती के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मामला थाना बारादरी पहुंचा, जहाँ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र की रहने वाली इकरा ने बताया कि शहजाद अहमद नामक युवक ने गाँव में आकर खुद को जीएसटी निरीक्षक बताया और निकाह का प्रस्ताव भेजा। जब पिता ने इनकार किया, तो शहजाद ने अपने परिजनों को इकरा के घर भेजा। समाज के कुछ लोगों के समझाने पर पिता मान गए और 18 दिसंबर 2024 को दोनों का निकाह हो गया।

निकाह के बाद जब इकरा ससुराल पहुँची, तो उसे धीरे-धीरे पता चला कि शहजाद न तो किसी सरकारी विभाग में कार्यरत है, न ही उसका कोई नियमित कामकाज है। वह अक्सर खाकी वर्दी पहनकर लोगों के सामने रौब दिखाता था।

इकरा का कहना है कि उसकी सास शहनाज ने निकाह के बाद दहेज की माँग शुरू कर दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी। जब इकरा के पिता उसे वापस लाने गए, तो शहजाद और उसके परिजनों ने उन्हें तलाक देने की धमकी देकर भगा दिया।

इकरा के भाई को शक हुआ कि शहजाद कहीं नौकरी पर नहीं जाता है। जब उसने जानकारी जुटाई, तो सच्चाई सामने आई कि शहजाद पूरी तरह बेरोजगार है और सरकारी नौकरी का दावा झूठा था।

अब सच्चाई सामने आने के बाद इकरा गहरे सदमे में है। उसने थाना बारादरी में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच जारी है, तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें