60 लाख के मोबाइल बरामद: बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 290 फोन लौटाकर जीता भरोसा
बरेली। बरेली पुलिस ने तकनीक और तत्परता का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए 60 लाख रुपये मूल्य के 290 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटा दिए। मोबाइल पाने वाले लोगों की आंखें जहां नम थीं, वहीं उनके चेहरों पर राहत और पुलिस के प्रति कृतज्ञता साफ झलक रही थी।
यह उल्लेखनीय सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन में चलाए गए एक विशेष अभियान के तहत मिली, जिसमें सर्विलांस सेल और विभिन्न थानों की तकनीकी टीमों ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से गुम हुए मोबाइल फोनों को ट्रेस किया।
तकनीक का सही इस्तेमाल, मेहनत की मिसाल
गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी में पुलिस की तकनीकी दक्षता ने अहम भूमिका निभाई। सर्विलांस सेल और थानों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों की टीम ने IMEI नंबर, नेटवर्क ट्रेसिंग और CEIR पोर्टल के माध्यम से हर फोन की सटीक लोकेशन चिन्हित की। यह कार्रवाई न सिर्फ पुलिस की कार्यकुशलता का उदाहरण है, बल्कि जनता के खोए भरोसे की वापसी भी है।
रविन्द्रालय में सौंपे गए मोबाइल, सम्मानित हुए कर्मी
बरामद मोबाइलों को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित रविन्द्रालय में आयोजित एक औपचारिक समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक द्वारा उनके असली मालिकों को सौंपा गया। इस मौके पर समारोह में भावनात्मक दृश्य भी देखने को मिले, जब बुज़ुर्गों और युवाओं को उनका खोया मोबाइल लौटाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अभियान में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
सम्मानित पुलिसकर्मी:
कांस्टेबल प्रीति सागर (थाना मीरगंज)
कंप्यूटर ऑपरेटर जतिन सक्सेना (थाना फतेहगंज पूर्वी)
कांस्टेबल मयूर (थाना शेरगढ़)
इन तीनों को ₹1000 नकद और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। साथ ही कोतवाली, प्रेमनगर, कैंट, सुभाषनगर, बारादरी, सिरौली, भमौरा, फरीदपुर, भुता और शीशगढ़ थानों के कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें