73वीं अंतर जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, चौकीदारों को मिली नई साइकिलें व टॉर्च
बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में मंगलवार को 73वीं बरेली जोन अंतर जनपदीय (महिला एवं पुरुष) हॉकी प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने किया। इस अवसर पर एसएसपी बरेली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता के प्रथम मैच की शुरुआत हॉकी खेलकर की।
प्रतियोगिता में जोन की सात टीमों – बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर और अमरोहा के साथ-साथ बिजनौर व संभल जनपद की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मैच पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच खेला गया, जिसमें शाहजहांपुर की टीम विजेता रही।
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी बरेली ने जनपद के 88 ग्राम चौकीदारों को नई साइकिल और टॉर्च प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में ग्राम चौकीदारों की अहम भूमिका है, जिसे नकारा नहीं जा सकता।
उन्होंने चौकीदारों से संवाद करते हुए स्थानीय स्तर पर घटित घटनाओं की जानकारी समय पर थाने और अधिकारियों तक पहुंचाने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सम्मान समारोह के बाद सभी चौकीदारों द्वारा एक साइकिल रैली निकाली गई जो रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर चौपला, पटेल चौक, चौकी चौराहा होते हुए पुनः पुलिस लाइन पर समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय व प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बरेली भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें