तेज रफ्तार वाहन ने ली दो दोस्तों की जान, शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बरखन रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास हुआ, जहाँ एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक दूर जा गिरे। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र खेमकरन लाल, निवासी गांव चेना, और 20 वर्षीय सुमित पुत्र प्रेमपाल, निवासी गांव पूरैनिया के रूप में हुई है। दोनों अच्छे मित्र थे और नवाबगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वे एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पुष्पेंद्र और सुमित गहरे दोस्त थे और एक साथ पढ़ाई करते थे। दोनों परिवारों के बीच भी अच्छे संबंध थे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बरखन रोड पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने, स्पीड ब्रेकर लगाने और नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
एक टिप्पणी भेजें