योग से अनुशासन, स्वास्थ्य और ऊर्जा का संदेश: बरेली पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बरेली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में शनिवार सुबह रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली के मैदान में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के संयोजन में हुए कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनी। मुख्य अतिथि के रूप में एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी मौजूद रहे।
शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान की ओर कदम
कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल के बीच स्वस्थ जीवनशैली, मानसिक सुदृढ़ता और आध्यात्मिक संतुलन को बढ़ावा देना था। योग अभ्यास के ज़रिए तनाव प्रबंधन और कार्यकुशलता में सुधार के महत्व को रेखांकित किया गया।
सुबह 7 बजे शुरू हुआ योग सत्र, पूरे जोश के साथ हुआ सहभागिता
सुबह ठीक 7 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण व उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग सत्र का संचालन दिव्य योग सेवा ट्रस्ट बरेली के अनुभवी प्रशिक्षकों ने किया। उन्होंने उपस्थितजनों को ताड़ासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम व ध्यान जैसी प्रमुख योग क्रियाओं का अभ्यास कराया।
योग: पुलिस बल के लिए अनुशासन और संतुलन का प्रतीक
मुख्य अतिथि रमित शर्मा ने कहा, “योग केवल शरीर का नहीं, मन और आत्मा का भी संतुलन है। पुलिस बल जैसी तनावपूर्ण सेवा में योग एक अमूल्य साधन है, जो मानसिक शांति और अनुशासन को बढ़ाता है।”
विशिष्ट अतिथि अजय कुमार साहनी ने अपने संबोधन में योग को भारतीय संस्कृति की धरोहर बताया और कहा, “योग भारत का वह उपहार है, जिसे पूरी दुनिया ने अपनाया है। इसे दिनचर्या में शामिल कर हर व्यक्ति स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जी सकता है।”
एसएसपी ने जताया आभार, कहा- स्वास्थ्य है प्राथमिकता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। योग के माध्यम से न केवल बल को सशक्त बनाया जा सकता है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश प्रसारित होता है।”
एक टिप्पणी भेजें