News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार

 


बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके एक साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तमंचे, कारतूस और लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

बदमाशों ने युवक से तमंचा दिखाकर मोबाइल और बाइक लूटी थी

12 जून को गांव जासपुर निवासी श्यामाचरण ने थाना हाफिजगंज में तहरीर दी थी कि उसका नाती जितिन बाइक चलाना सीख रहा था। इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे तमंचा दिखाकर उसका Samsung मोबाइल और बाइक UP25DW4828 लूट ली थी। मामले में धारा 309(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था।

गुलड़िया महीपत के जंगल में हुई मुठभेड़


20 जून की रात लगभग 11:35 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात से जुड़े तीन बदमाश बाइक से गुलड़िया महीपत के जंगल के रास्ते से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि एक को मौके से पकड़ लिया गया। तीसरा बदमाश भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार अभियुक्त और उनकी पहचान


1. प्रमोद उर्फ पकौड़ी, पुत्र प्रताप, निवासी पूरनपुर, थाना बिथरी चैनपुर — गोली लगने से घायल।

2. सन्नी कुमार, पुत्र वीरपाल, निवासी पूरनपुर, थाना बिथरी चैनपुर — गिरफ़्तार।

3. प्रशांत पटेल, पुत्र सतीश कुमार, निवासी पूरनपुर — फरार।


बरामदगी का ब्यौरा


01 तमंचा .315 बोर (नाल में फंसा हुआ खोखा कारतूस)

01 ज़िन्दा कारतूस .315 बोर

01 तमंचा 12 बोर

01 ज़िन्दा कारतूस 12 बोर

लूटी गई मोटरसाइकिल UP25DW482


घायल बदमाश प्रमोद उर्फ पकौड़ी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

 प्रमोद उर्फ पकौड़ी का लंबा आपराधिक इतिहास

पकड़े गए बदमाश प्रमोद पर दर्ज हैं कुल 15 गंभीर मुकदमे, जिनमें लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी आदि शामिल हैं। यह शातिर अपराधी कई थानों में वांछित रहा है। वहीं फरार अभियुक्त प्रशांत पटेल पर भी धारा 147/148/506 जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता में हाफिजगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:

प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार,प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्विलांस,निरीक्षक अपराध राजबली सिंह,उप निरीक्षक वैभव गुप्ता, दीपक वर्मा, नितेश चौधरी,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, अरविंद कुमार,कांस्टेबल विमल, अंकित तोमर, विनीत, सरताज अली, बॉबी कुमार, मोहित कुमार


 फरार साथी की तलाश जारी, पुलिस की टीम दबिश पर


पुलिस ने फरार आरोपी प्रशांत पटेल को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। अधिकारी लगातार क्षेत्र में दबिश दे रहे हैं।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें