Bareilly: कुतुबखाना पुल पर छात्र की गर्दन में लिपटा चीनी मांझा, बाइक से गिरकर हुआ घायल
बरेली। कुतुबखाना पुल पर चीनी मांझे की वजह से एक बार फिर हादसा हो गया। बाइक से जा रहे छात्र की गर्दन और हाथ में मांझा लिपट गया। इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिरने से घायल हो गया। मांझे की रगड़ लगने से गर्दन में भी चोट लगी है। घायल छात्र का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है। कालीबाड़ी निवासी व्यापारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा दर्श अग्रवाल जीआरएम स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। उनका बेटा गुरुवार सुबह बाइक से स्कूल जाने के लिए निकला था। क़ुतुबखाना पुल पर उसकी गर्दन में मांझा लिपट गया और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। आशीष अग्रवाल ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। साथ ही मांझा बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बता दें कि कुतुबखाना पुल पर पहले ही चीनी मांझे की वजह से हादसे हो चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें