News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Bareilly: जिला कृषि अधिकारी का छापा, उर्वरक विक्रेताओं में मचा हड़कंप

Bareilly: जिला कृषि अधिकारी का छापा, उर्वरक विक्रेताओं में मचा हड़कंप


कई दुकानों के लाइसेंस निलंबित, नमूने लिए गए, दी गई कड़ी चेतावनी

बरेली। खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों पर अनियमितता की शिकायतों के बाद गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने दमखोदा विकासखंड के कनमन क्षेत्र में उर्वरक बिक्री केंद्रों पर औचक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में अनियमितताएं मिलने पर उनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए और कुछ के खिलाफ बिक्री प्रतिबंध की कार्रवाई की गई।

निरीक्षण में पाया गया कि कई दुकानों पर रेट स्टॉक बोर्ड नहीं लगे थे, स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर नहीं दिखाए गए, और आवश्यक अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं किए गए। इन खामियों के चलते "अपना खाद भंडार" का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

वहीं, न्यू गंगवार खाद भंडार कनमन, एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप कनमन, और आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र देवरनिया के संचालक छापा पड़ते ही दुकान बंद कर फरार हो गए। प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उनके लाइसेंस भी निलंबित कर दिए और बिक्री पर रोक लगा दी।

धैर्य खाद भंडार कनमन का निरीक्षण करते हुए स्टॉक और वितरण रजिस्टर की जांच की गई। यहाँ पर विक्रेता को पॉस मशीन से उर्वरक वितरण करते पाया गया और एक कृषक को डिजिटल रसीद दी गई थी, जो कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार था। फिर भी, सतर्कता के तहत एनपीके 19:19:19 और मॉप के दो नमूने लिए गए।

जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से कठोर चेतावनी दी कि ओवररेटिंग या टैगिंग जैसी गतिविधियाँ बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। यदि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें