News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

थानपुर में बाढ़ मॉकड्रिल: डूबते लोगों को निकाला गया, राहत कार्यों का सफल पूर्वाभ्यास

थानपुर में बाढ़ मॉकड्रिल: डूबते लोगों को निकाला गया, राहत कार्यों का सफल पूर्वाभ्यास


बरेली। गुरुवार को मीरगंज तहसील के थानपुर मजरा बल्लिया गांव में बहगुल नदी के किनारे संभावित बाढ़ से निपटने के लिए एक बड़े स्तर पर मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस पूर्वाभ्यास में डूबते लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया और आपदा से जुड़ी तमाम तैयारियों की जमीनी समीक्षा की गई।

अभ्यास के दौरान रेस्क्यू टीमों ने नदी में डूबते व्यक्ति को बचाकर किनारे लाने का प्रदर्शन किया। तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से उसे स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार की व्यवस्था पहले से मौजूद थी। खाद्य विभाग ने राहत किट वितरण की कार्यवाही को भी अंजाम दिया।

बाढ़ विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को आपदा से बचाव के उपाय, सतर्कता बरतने के तरीके और आपसी सहयोग का महत्व भी समझाया गया। अधिकारियों ने बताया कि मॉकड्रिल का मकसद आपातकालीन स्थिति में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को परखना था।

मॉकड्रिल में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, जल निगम, सिंचाई विभाग, पंचायत प्रतिनिधि, राजस्व अधिकारी, एनसीसी छात्र और शिक्षा विभाग की सक्रिय भागीदारी रही। मॉकड्रिल स्थल पर एंबुलेंस, दमकल वाहन, नाव और अन्य जरूरी उपकरणों की तैनाती पहले से सुनिश्चित की गई थी।

उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता की निगरानी में हुए इस पूर्वाभ्यास में तहसीलदार आशीष कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, खंड विकास अधिकारी भगवान दास, सीएचसी अधीक्षक वैभव राठौर, सहायक विकास अधिकारी वीरपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

थानपुर मजरा बल्लिया को संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है, इसी के तहत मॉकड्रिल की तैयारियां एक दिन पहले से शुरू कर दी गई थीं।



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें