प्रभारी निर्मोज यादव का मयंक शुक्ला के आवास पर हुआ स्वागत, 2027 चुनाव को लेकर हुई अहम चर्चा
बरेली। समाजवादी पार्टी बरेली शहर विधानसभा क्षेत्र में अपनी रणनीति को धार देने में जुट गई है। इसी क्रम में मंगलवार को शहर विधानसभा के प्रभारी निर्मोज यादव का आगमन पार्टी प्रवक्ता और विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे मयंक शुक्ला के आवास पर हुआ। मयंक शुक्ला ने प्रभारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर 2027 के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। शहर विधानसभा की राजनीतिक परिस्थितियों, जातीय समीकरणों, और पूर्ववर्ती चुनावों के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए विजय की रणनीति पर मंथन किया गया।
प्रभारी निर्मोज यादव ने स्पष्ट रूप से कहा, “समाजवादी पार्टी का संकल्प है कि शहर विधानसभा सीट इस बार भाजपा से छीनकर पार्टी की झोली में डाली जाए। हम सब मिलकर इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।” उन्होंने विश्वास जताया कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी प्रदेशभर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और बरेली शहर विधानसभा भी इससे अछूती नहीं रहेगी।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव ने क्षेत्रीय एवं जातीय समीकरणों की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए चुनावी रणनीति पर सुझाव रखे।
इस महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षक सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह यादव, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भुवनेश यादव, परवेज यार खान, मुशाहिद खान सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया, और यह संकेत मिला कि समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों को लेकर बरेली शहर में पूरी गंभीरता से जुट चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें