स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं, लेकिन शिक्षकों को राहत नहीं - 16 जून से करनी होगी हाजिरी
बरेली। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही गर्मी और तेज़ लू से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को अब 30 जून तक बढ़ा दिया है। पहले यह अवकाश 15 जून तक तय था। अब छात्र 1 जुलाई से स्कूल लौटेंगे।
हालांकि छात्रों को राहत देने के साथ ही शिक्षकों को जिम्मेदारियों की चादर ओढ़ा दी गई है। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी 16 जून से स्कूलों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
शिक्षकों को करना होगा ये कार्य
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षक स्कूलों में रहकर शैक्षणिक योजनाएं तैयार करें, नामांकन अभियान चलाएं, छात्रों के रिकॉर्ड अपडेट करें और आगामी सत्र की तैयारियों में जुटें।
शिक्षकों ने जताई आपत्ति
फैसले पर शिक्षक संगठनों ने कड़ी नाराज़गी जताई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी हरीश बाबू शर्मा ने कहा, “जब स्कूलों में बच्चे ही नहीं हैं तो शिक्षकों को बुलाने का क्या तुक है? ऊपर से अधिकतर स्कूलों में बिजली तक नहीं है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी में शिक्षकों को स्कूल भेजना अमानवीय है।”
निजी स्कूलों को मिली छूट
सरकारी आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय अपनी प्रबंध समिति के निर्णय अनुसार अवकाश की व्यवस्था कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें