PM मोदी ने बीकानेर से दिखाई विकास की राह, 26 हजार करोड़ की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित
विकास से जुड़ी योजनाओं के साथ आतंकवाद पर भी सख्त संदेश, बोले - ऑपरेशन सिंदूर ने दुश्मनों को दिखाया भारत का असली रूप
बरेली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में गुरुवार को 26,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशनों, सड़क और रेलवे परियोजनाओं, बिजली योजनाओं, औद्योगिक विस्तार सहित कई क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और आतंकवाद पर भारत के सख्त रुख की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीकानेर की धरती से करणी माता का आशीर्वाद लेकर वह विकास के नए संकल्प के साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश में आधारभूत ढांचे में ऐतिहासिक निवेश हुआ है। रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से लेकर सड़कों, सुरंगों और पुलों का निर्माण देश की रफ्तार को नई दिशा दे रहा है।
मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 100 से अधिक स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं, जो न सिर्फ यात्री सुविधाओं का केंद्र बनेंगे बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति के संवाहक भी होंगे।
प्रधानमंत्री ने बीकानेर से मुंबई के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और कहा कि इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 70,000 करोड़ से ज्यादा की सड़क परियोजनाएं और 10,000 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं चल रही हैं।
आतंकवाद पर सख्त रुख:
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब हर आतंकी हरकत का करारा जवाब देगा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने केवल 22 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए। श्री मोदी ने कहा कि यह कार्रवाई बदले की नहीं, बल्कि न्याय की थी और यह भारत की ताकत का परिचायक है।
राजस्थान को नई सौगातें:
प्रधानमंत्री ने अमृतसर-जामनगर इकोनॉमिक कॉरिडोर, डेल्ही-मुंबई एक्सप्रेसवे, रिफाइनरी प्रोजेक्ट, सोलर पावर योजनाओं और औद्योगिक नीतियों का भी उल्लेख किया, जिनसे राजस्थान विशेषकर बीकानेर को व्यापक लाभ मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि बीकानेरी भुजिया और रसगुल्ला अब वैश्विक ब्रांड बनेंगे।
एक टिप्पणी भेजें