गांवों में जाकर एसडीएम ने कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए किया प्रेरित
बरेली/मीरगंज। फॉर्मर रजिस्ट्री अभियान तहसील क्षेत्र में गतिमान हो गया है। इसमें क्षेत्रीय किसान उत्साह प्रकट कर रहे हैं। तहसील क्षेत्र के गांव सहसा, मुगलपुर आदि में मंगलवार को उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता ने विशेष शिविर का आयोजन कर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करते हुए ग्राम प्रधान, कोटेदार, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, जन सुविधा केंद्र प्रभारियों को सभी की रजिस्ट्री करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता और राजस्व विभाग की टीम ने किसानों को रजिस्ट्री के फायदे बताए और मौके पर ही फार्म भरवाकर कई किसानों का पंजीकरण भी करवाया। इसमें किसानों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए शासन की इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से किसान सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे बीज वितरण, सिंचाई अनुदान, किसान सम्मान निधि आदि का सीधा लाभ उठा सकेंगे। इस प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण कराने के लिए राजस्व विभाग, कृषि विभाग और ग्राम स्तर की समितियां समन्वय से कार्य कर रही हैं, आगामी एक–दो दिनों में आसपास के अन्य गांवों में भी इसी तरह शिविर आयोजित किए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें