फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीएम
बरेली। मीरगंज तहसील क्षेत्र में अधिक से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंगलवार को तहसील सभागार में लेखपालों रोज़गार सेवको की एक बैठक एसडीएम तृप्ति गुप्ता और तहसीलदार आशीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने सभी राजस्व निरीक्षक, लेखपालों–रोज़गार सेवको को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों से संपर्क करें और उनकी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिससे किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में गांवों में तैनात पंचायत सहायकों का सहयोग लिया जाए ताकि यह प्रक्रिया तेजी व सुगमता से हो सके। तहसीलदार आशीष कुमार ने कहा रजिस्ट्री पूरी होने पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न कृषि योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। एसडीएम ने प्रचार-प्रसार न करने और कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में सभी राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल, रोज़गार सेवक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें