रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई
बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बरेली में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार शाम एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसील सदर में तैनात राजस्व निरीक्षक नरेंद्र पाल गंगवार को रिठौरा कस्बे के ईदगाह तिराहे के पास 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गोपनीय तरीके से रची गई कार्रवाई की योजना
सीओ एंटी करप्शन के निर्देशन में इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने यह कार्रवाई बेहद गोपनीय ढंग से अंजाम दी। आरोपी नरेंद्र पाल गंगवार, नवाबगंज क्षेत्र के मुड़िया तेली गांव का निवासी है और वर्तमान में रिठौरा राजस्व क्षेत्र में तैनात था।
पैमाइश के बदले मांगी थी रिश्वत
एंटी करप्शन टीम को रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा ने शिकायत दी थी कि राजस्व निरीक्षक ने उसकी कृषि भूमि की पैमाइश के बदले 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी है। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को मौके पर ही रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
इज्जतनगर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना इज्जतनगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एंटी करप्शन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।
एक टिप्पणी भेजें