Bareilly News: गेंहू खरीद हेतु किसानों से लगातार बनाये रहें सम्पर्क- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेंहू खरीद के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
गेंहू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने तथा खरीद को बढाये जाने के दिये निर्देश
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गेहूं खरीद के संबंध में बैठक हुई।
बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि इस समय गेहूं खरीद लक्ष्य के सापेक्ष कम चल रही है जिस पर उन्होने डिप्टी आर.एम.ओ को गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने तथा खरीद को बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने डिप्टी आर.एम.ओ को निर्देश दिए की एक सप्ताह गेंहू क्रय का विशेष अभियान चलाया जाए जिसमे सभी एसडीएम तहसीलदार किसानो से सम्पर्क कर गेंहू विक्रय करायेंगे। बैठक में उन्होंने समस्त क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिसकी खरीफ कम रहेगी उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि नवाबगंज गेहूं क्रय केन्द्र की खरीद कम होने के कारण केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध दण्डवत कार्यवाही के निर्देश दिये। समस्त क्रय केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें तथा किसानों से भी लगातार गेहूं खरीद के सम्बन्ध में वार्ता करते रहें तथा उनका भुगतान भी यथाशीघ्र करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मीरगंज में किसानों के पंजीकरण की संख्या कम पायी गयी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रचार-प्रसार कर पंजीकरण बढाने के निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, डिप्टी आर.एम.ओ कमलेश कुमार पाण्डे, सहित समस्त जिला सहायक निबंधक एवं समस्त मंडी सचिव उपस्थित रहे।
सी.एम डैशबोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सी.एम डैश बोर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस समय हमारी स्थिति विकास कार्यों में धीमी चल रही है, जिस कारण हमारी रैंकिंग प्रभावित हो रही है जो कि अच्छी बात नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि सी.एम डैश बोर्ड की निगरानी लगातार शासन स्तर से की जा रही है तथा ग्रेडिंग भी वहीं से प्राप्त होती है। अतः डैश बोर्ड को प्रभावित करने वाली समस्त योजनाओं में अच्छी प्रगति बनाये रखना जरूरी है।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जनपद सी रैंक में है, जिस पर उन्होंने परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. को निर्देश दिये कि इसे लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में गति लायी जाये। इसी प्रकार पाया गया कि पी.एम सूर्यघर योजना में जनपद की स्थिति अच्छी नही चल रही है, जिस पर पी.ओ नेडा को निर्देश दिये गये कि इसमें शीघ्र सुधार लाया जाये। नई सड़कों के निर्माण कार्य में भी अप्रेक्षित गति लाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिये गये। बैठक में दुग्ध विकास अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें