News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सामाजिक विकास एवं मनोरंजन प्रदर्शनी का आगाज़, एफिल टावर से लेकर झुमके तक की थीमों से सजेगा मैदान

सामाजिक विकास एवं मनोरंजन प्रदर्शनी का आगाज़, एफिल टावर से लेकर झुमके तक की थीमों से सजेगा मैदान


बरेली।
गर्मियों की छुट्टियों में शहरवासियों को एक बार फिर से रौनक भरे माहौल का तोहफा मिलने जा रहा है। बरेली की प्रसिद्ध सामाजिक विकास एवं मनोरंजन प्रदर्शनी का शुभारंभ 15 मई से हो गया है, जो आगामी 5 जुलाई तक चलेगी। इस प्रदर्शनी को इस बार खास बटरफ्लाइ थीम पर सजाया गया है, जिसमें आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत मेल देखने को मिलेगा।


एफिल टावर और झुमके की झलक, बने सेल्फी पॉइंट्स

प्रदर्शनी स्थल को पेरिस के एफिल टावर और बरेली के पहचान ‘झुमके’ से सजाया गया है। आयोजक अजय मोहन शर्मा ने बताया कि इस थीम के ज़रिए स्थानीय संस्कृति और वैश्विक पहचान को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। दर्शकों के लिए एफिल टावर, बटरफ्लाइ, “आई लव इंडिया”, फूलों की घाटी जैसे कई आकर्षक सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए गए हैं।


मनोरंजन से भरपूर – झूले, भूत बंगला और सुपर ड्रैगन ट्रेन

बच्चों और युवाओं के लिए विशेष झूलों की व्यवस्था की गई है, जो सुरक्षा के तमाम मानकों के अनुरूप हैं। इसके साथ ही भूत बंगला, सुपर ड्रैगन ट्रेन, लड्डू चाइना स्टेशनरी सेंटर और विश्वास किचन वेयर जैसे आकर्षण भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।


खाने के शौकीनों के लिए जन्नत बना मैदान

-पीने के शौकीनों के लिए भी प्रदर्शनी में स्वाद का ज़बरदस्त तड़का लगाया गया है। उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, चाइनीज, फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड के दर्जनों स्टॉल मौजूद हैं। इटावा का प्रसिद्ध चोटी वाला, चाट-गोलगप्पे, समोसे और टिक्की लोगों की जुबान का स्वाद बना रहे हैं।


पुख्ता सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं

प्रदर्शनी स्थल पर सुरक्षा के लिए दोनों गेटों पर गार्ड्स और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु महिला सुरक्षाकर्मी भी मौजूद हैं। साथ ही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है, जिससे आगंतुकों को कोई असुविधा न हो।

स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह

प्रदर्शनी की घोषणा होते ही शहर में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है। दुकानदारों को व्यापार की उम्मीद है, वहीं बच्चों और परिवारों के लिए यह स्थल शाम बिताने की बेहतरीन जगह बन गया है।


प्रेस वार्ता में जगमोहन सिंह, अक्षय सिंह, अजय मोहन शर्मा और धर्मेन्द्र मैसी मौजूद रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें