5.50 करोड़ की जमीन का फर्जी सौदा: न बैनामा, न प्लॉटिंग सिर्फ ठगी और धमकी
बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में करोड़ों की जमीन के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। मोहनपुर नकटिया निवासी सलमान हुसैन से एक गिरोह ने ₹5.50 करोड़ की जमीन बेचने के नाम पर पहले ₹3 लाख रुपये बतौर बयाना ले लिए, फिर पुराने मुकदमे की पैरवी के नाम पर ₹1.35 लाख और हड़प लिए। जमीन न दी, न बैनामा किया—उल्टा धमकियां मिलने लगीं।
9 लोगों पर धोखाधड़ी, धमकी और साजिश का केस दर्ज
सलमान हुसैन ने मामले की शिकायत SP सिटी राहुल भाटी से की, जिनके निर्देश पर कैंट पुलिस ने ठिरिया निजावत खां निवासी शमशेर खान, उसके भाई इलियास, इसरार, इदरीश, हलीमा, हलीमा का पति अब्दुल कादिर, नायाब, मैनाज और राबिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
न बैनामा किया, न प्लॉटिंग करने दी
सलमान के मुताबिक आरोपियों ने खुद को जमीन का मालिक बताकर सौदा किया। बयाने की रकम लेने के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई और न ही प्लॉटिंग की इजाजत दी गई। जब रकम वापसी की मांग की गई तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकियां देनी शुरू कर दीं।
गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी पुलिस
कैंट थाना प्रभारी के अनुसार, मामला संगठित गिरोह द्वारा की गई जमीन ठगी का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें