“गोली मार दूंगा ”कक्षा में गूंजे इस जुमले से कांपा कॉलेज, अब शिक्षक संघ ने छेड़ा इंकलाब...तीन दिन की खामोशी ने बढ़ाया गुस्सा, ड्यूटी से इनकार कर बोले शिक्षक अब नहीं सहेंगे अपमान
बरेली। बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान छात्र की धमकी ने जो चिंगारी लगाई थी, वह अब शोला बन गई है। “गोली मार दूंगा” जैसे आपराधिक शब्दों से धमकाए गए शिक्षक को तीन दिन तक न्याय न मिलने पर सोमवार को पूरा शिक्षक संघ भड़क उठा। उन्होंने परीक्षा ड्यूटी से इनकार करते हुए प्राचार्य को दो टूक शब्दों में चेताया—या तो दोषी पर सख्त कार्रवाई हो, या फिर परीक्षा व्यवस्था ठप मानी जाए।
तीन दिन से मौन था प्रशासन, अब टूटा शिक्षकों का सब्र
घटना बीबीए विभाग की परीक्षा के दौरान की है। अंग्रेजी विभाग के एक शिक्षक ने एक छात्र को नकल करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जवाब में छात्र ने खुलेआम धमकी दी—“गोली मार दूंगा।” शिक्षक ने तत्काल चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे को कॉल किया, पर रिस्पॉन्स नहीं मिला। बाद में व्हाट्सएप पर छात्र का रोल नंबर, फोटो और डिटेल भेजी गई, लेकिन तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गूंजा सवाल—‘आखिर कब तक शिक्षक अपमान सहते रहेंगे?’
सोमवार को शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो. वीपी सिंह अन्य शिक्षकों के साथ प्राचार्य कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रशासन की चुप्पी पर तीखा विरोध जताया। बहस के दौरान उन्होंने चीफ प्रॉक्टर पर गैरजिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाते हुए पूछा—“क्या शिक्षक सिर्फ धमकियां खाने के लिए हैं?”
प्रो. सिंह ने यह भी कहा कि परीक्षा व्यवस्था लगातार अव्यवस्थित हो रही है। पहले कोई मीटिंग नहीं होती, ड्यूटी की जानकारी भी आखिरी वक्त पर व्हाट्सएप पर भेज दी जाती है।
शिक्षक संघ ने भरी हुंकार—‘अब या तो कार्रवाई, या फिर आंदोलन’
शिक्षक संघ ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक दोषी छात्र पर कार्रवाई नहीं होती और परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता नहीं लाई जाती, तब तक वे परीक्षा ड्यूटी नहीं करेंगे। संघ ने चेताया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो कॉलेज में बड़ा आंदोलन होगा।
एक टिप्पणी भेजें