बरेली: अविनाश सिंह ने संभाली ज़िलाधिकारी की कमान, जनसुनवाई और कानून-व्यवस्था को बताया प्राथमिकता
बरेली। जिले को नया डीएम मिल गया है। आईएएस अधिकारी अविनाश सिंह ने मंगलवार को ज़िलाधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उन्होंने प्रशासनिक टीम को दिशा निर्देश देते हुए जनहित, पारदर्शिता और जवाबदेही को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
जनसुनवाई का नया सिस्टम लागू
डीएम ने आदेश दिया है कि हर अधिकारी सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक अपने कार्यालय में आम जनता की समस्याएं सुनें। उनका कहना है कि जनता को बार-बार अफसरों के चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए तय समय पर जनसुनवाई और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
"अब केवल शिकायत का 'डिस्पोजल' नहीं होगा, शिकायतकर्ता से पुष्टि ली जाएगी कि समाधान हुआ या नहीं," – डीएम अविनाश सिंह
कानून-व्यवस्था पर सख्त रवैया
नवागत जिलाधिकारी ने साफ किया कि कानून-व्यवस्था पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जिले में अराजकता या अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फील्ड विजिट अनिवार्य, विकास योजनाओं पर रहेगी पैनी नजर
डीएम सिंह ने कहा कि अधिकारी हर सप्ताह कम से कम तीन दिन फील्ड में जाकर निरीक्षण करें, ताकि योजनाएं सिर्फ कागज़ों पर न रह जाएं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर उनका असर दिखाई दे।
महिलाओं और गरीबों के लिए विशेष अभियान
उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को योजनाओं का सीधा लाभ दिलाया जाएगा।
कार्यभार ग्रहण के समय मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम वित्त/राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला और मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें