रिश्वतखोर लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, भ्रष्टाचार निवारण संगठन की बड़ी कार्रवाई
बरेली। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को अमल में लाते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACB) बरेली की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने चकबंदी लेखपाल महावीर सिंह को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त महावीर सिंह, निवासी ग्राम जसरथपुर, थाना बिलारी, जनपद मुरादाबाद (वर्तमान पता: सुभाष नगर, बरेली), जनपद बरेली में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात था।
कार्रवाई की पुष्टि करते हुए ACB अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता श्री टंडन बाबू निवासी थाना फरीदपुर, बरेली ने आरोप लगाया था कि उसकी माता श्रीमती कलावती की मृत्यु के बाद ग्राम गजनेरा, चक संख्या 128 की कृषि भूमि में वारिसों का नाम दर्ज कराने के एवज में लेखपाल और सहायक चकबंदी अधिकारी भूरे सिंह ने ₹25,000 रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत सत्यापित होने के बाद ACB की ट्रैप टीम ने प्रभारी निरीक्षक बब्बन खान के नेतृत्व में योजना बनाकर कार्रवाई की। 4 अप्रैल को सुबह 11:11 बजे, सदर बरेली स्थित चकबंदी कार्यालय गेट के पास लेखपाल महावीर सिंह को रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली बरेली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं, नामजद सहायक चकबंदी अधिकारी भूरे सिंह के खिलाफ भी जांच जारी है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई अधिकारी रिश्वत की मांग करता है तो वे तत्काल पुलिस उपाधीक्षक ACB बरेली (मो. 9454405475) या प्रभारी निरीक्षक ACB बरेली (मो. 9454401653) पर संपर्क करें।
एक टिप्पणी भेजें