बरेली में अवैध हुक्का-शराब बार का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार, कई कैफे सील
बरेली। पुलिस ने शहर के युवाओं को बिगाड़ने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार ऐसे कैफे पर छापा मारा, जहां अवैध रूप से हुक्का और शराब परोसी जा रही थी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कई कैफे सील कर दिए गए हैं।
कैफे की आड़ में चल रहा था गैरकानूनी कारोबार
पुलिस को सूचना मिली थी कि डीडीपुरम इलाके में स्थित कुछ कैफे अवैध गतिविधियों का केंद्र बन चुके हैं। मुखबिर की सटीक जानकारी के आधार पर प्रेमनगर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात कार्रवाई की।
छापेमारी के दौरान V Love Café, Dedlly Café, Cozi Café और Food Path Café में हुक्का और अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें परोसी जाती पाई गईं।
जप्ती और गिरफ्तारियां
कार्रवाई में कुल 9 हुक्के और 10 शराब की बोतलें बरामद हुईं। कैफे संचालक कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों में दानिश सक्सेना, मनी सक्सेना, आदित्य शर्मा, अंश तिवारी, अमरजीत, आरती तिवारी, रुचि पासवान, कामेश जायसवाल, अंकित, पार्थ खन्ना, क्षितिज सक्सेना और विशाल के नाम शामिल हैं।इन सभी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में धारा 280/271 बीएनएस व 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
प्रशासन ने दिखाई सख्ती
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विविध कुमार द्वारा सभी चारों सक्रिय कैफे को तत्काल सील कर दिया गया। इसके अलावा तीन अन्य बंद कैफे – Down Town, Boom Rang और WACF Café को भी सील कर दिया गया।
शहर में हड़कंप, पुलिस की सख्त चेतावनी
इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए गए किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें