भीड़ में खोई मासूम दृष्टि को पुलिस ने चंद घंटों में खोजा, मां-बेटी के मिलन से नम हुईं आंखें
बरेली। अस्पताल की भीड़ में मां का हाथ छोड़कर खो गई 7 साल की दृष्टि को बरेली पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढकर मां से मिलवा दिया। बच्ची के मिलने की खबर पर जहां मां की आंखों से राहत के आंसू छलक पड़े, वहीं मौके पर मौजूद लोग भी भावुक हो गए।
भरतौल निवासी रंजीता अपनी बेटी दृष्टि को आंखों की जांच के लिए पटेल चौक स्थित सीतापुर नेत्र अस्पताल लाई थीं। अस्पताल में भारी भीड़ थी, इसी दौरान खेलते-खेलते दृष्टि मां से बिछड़ गई। जब मां को बच्ची पास नहीं दिखी तो घबराकर उन्होंने चारों ओर तलाश शुरू की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
112 पर कॉल करते ही हरकत में आई पुलिस
बच्ची को न पाकर मां ने तुरंत यूपी पुलिस की आपात सेवा 112 पर कॉल कर मदद मांगी। मासूम की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पीआरवी टीम, जिसमें कांस्टेबल देवदास और शगुन शामिल थे, तुरंत सक्रिय हो गई। टीम ने अस्पताल और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू कर दी।
मॉल के बाहर रोती मिली बच्ची
तलाश के दौरान टीम को अस्पताल के पास एक मॉल के बाहर एक बच्ची रोते हुए मिली। घबराई दृष्टि अपना नाम-पता नहीं बता पा रही थी। पुलिसकर्मियों ने पहले उसे शांत कराया, फिर उसे पास की पुलिस चौकी लेकर आए।
मां-बेटी के मिलन ने छू लिया दिल
संयोगवश उसी समय बच्ची की मां भी पुलिस चौकी पहुंची। जैसे ही रंजीता की नजर अपनी बेटी पर पड़ी, वह दौड़कर उसे गले से लगा लिया। इस भावुक मिलन को देखकर पुलिसकर्मी और अन्य लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके।
पुलिस को कहा धन्यवाद
अपनी बच्ची को सकुशल पाकर मां ने पुलिस टीम का दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा, "अगर पुलिस ने इतनी मुस्तैदी न दिखाई होती, तो न जाने मेरी बच्ची को क्या हो जाता। मैं जिंदगी भर इनका शुक्रगुजार रहूंगी।"
एक टिप्पणी भेजें