Bareilly News: अवैध गैस सिलेंडर के भंडारण पर पूर्ति विभाग की टीम ने मारा छापा, 79 गैस सिलेंडर बरामद
बरेली। पूर्ति विभाग की टीम ने बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में अवैध गैस सिलेंडर के भंडारण पर छापा मारा, छापेमारी के दौरान 79 गैस सिलेंडर बरामद हुए। गैस सिलेंडरों को पास की गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है। हाल ही में रजऊ परसपुर में खड़े ट्रक में आग लगने से सैकड़ो गैस सिलेंडर फट गए थे। जिसके बाद से पूर्ति विभाग की टीम लगातार सक्रिय थी। ऐसे में जिला पूर्ति अधिकारी को जानकारी मिली थी बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर घनी बस्ती इलाके में कालाबाजारी करने को अवैध रूप से सिलेंडरों को एकत्रित किया गया है। जिसको अनहोनी होने से पहले ही पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर पकड़ लिया। शहर के बीचो-बीच आबादी वाले क्षेत्र में धमाके और आग की तैयारी कर रखी थी।
पूर्ति विभाग की टीम गुरुवार दोपहर को जब संजय नगर के होली चौराहे के पास स्थित अरुण कुमार के घर पहुंची तो वहां अवैध रूप से रखे हुए 79 सिलेंडर मिले। जिसमें 28 घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे, 11 कमर्शियल गैस सिलेंडर, 40 खाली सिलेंडर थे। जिला पूर्ति विभाग की टीम को मौके पर एक गैस एजेंसी का टैंपो भी खड़ा मिला। जिसमें अलग अलग कंपनियों के खाली सिलेंडर भरे हुए थे। ऐसे में संबंधित गैस एजेंसी की मिली भगत का अंदेशा जताया जा रहा है। आरोपी अरुण कुमार ने पूर्ति विभाग की टीम को बताया कि वह भुता की ओम अनंत भारत गैस एजेंसी से अनुबंध के आधार पर सीएससी चल रहा है। जिसके जरिए वह गैस सिलेंडरों की बिक्री करता है। लेकिन उसके पास कोई प्रपत्र नहीं मिला। अवैध रूप से कालाबाजारी करने के लिए रखे गए गैस सिलेंडर को पूर्ति विभाग की टीम में कब्जे में ले लिया। जिसे पास की गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी के विरुद्ध कालाबाजारी करने और अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा चुकी है।
छापेमारी के दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अरुण बाजपेई, पूर्ति निरीक्षक रवि सक्सेना व आपूर्ति लिपिक आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें