News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

व्हाट्सएप से चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क, कोतवाली पुलिस ने दो को दबोचा

व्हाट्सएप से चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क, कोतवाली पुलिस ने दो को दबोचा


साहू गोपीनाथ स्कूल के पास छापा, मोबाइल और पर्चियों समेत सट्टा रकम बरामद

बरेली। शहर में मोबाइल और व्हाट्सएप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साहू गोपीनाथ कन्या इंटर कॉलेज के गेट के पास दो युवक मोबाइल फोन के जरिए सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विवेक पटेल पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम अधकटा बुनियादी बेगम थाना भुता और सार्थक कश्यप पुत्र कमल किशोर निवासी दुर्गा नगर थाना बारादरी के रूप में हुई है।

मोबाइल से व्हाट्सएप पर बन रही थीं सट्टा पर्चियां

पुलिस को मौके से 20 प्रिंट सट्टा पर्चियां, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, ₹120 और ₹70 की नकदी बरामद हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों युवक मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा पर्चियां तैयार कर रहे थे, जिनमें हार-जीत और रकम का विवरण दर्ज था। मोबाइल को सील कर साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया गया है।

सट्टे की कमाई में करते थे बराबर की साझेदारी

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे और जो भी कमाई होती थी, उसे आपस में आधी-आधी बांटते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम को सफलता

छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में दरोगा जितेंद्र कुमार, सिपाही हरिवंश दिवाकर व हरगोविंद शामिल रहे। कोतवाली पुलिस का कहना है कि सट्टे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें