डकैती: तमंचों के साये में कहर, लाखों का माल लूटा, मां-बेटी गंभीर घायल
बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने न सिर्फ नकदी और गहने लूटे, बल्कि विरोध करने पर महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। हमले में घायल मां-बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दो नामजद समेत कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
घटना प्रेमनगर के सुर्खा बानखाना इलाके की है, जहां निवासी अदनान अली के घर रात करीब 10 बजे अचानक तीन से चार हथियारबंद बदमाश घुस आए। अदनान ने बताया कि सीबीगंज निवासी बाबर अली और सिरौली का रहने वाला फिरोज अपने अन्य साथियों के साथ जबरन घर में दाखिल हुए। बदमाशों ने तमंचों के बल पर घर में रखे मंगनी के गहने, सोने की अंगूठी-कुंडल और ₹55 हजार की नकदी लूट ली।
मां का हाथ तोड़ा, बहन को 32 टांके
लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने अदनान की मां को धक्का दे दिया, जिससे उनका हाथ टूट गया। अदनान और उसकी बहन रुही जब बीच-बचाव को आए, तो रुही के सिर पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए गए। सिर में गंभीर चोट लगने से उसे 32 टांके आए हैं। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई।
पहले भी दे चुका है वारदात को अंजाम
पीड़ित अदनान अली ने आरोपियों को हिस्ट्रीशीटर बताते हुए कहा कि बाबर अली पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है और इलाके में उसका खासा आतंक है। घटना के बाद अदनान ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू
प्रेमनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बाबर अली, फिरोज और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ प्रेमनगर के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें