श्री बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप कई घंटे चली आग बुझाने की जंग, लाखों का नुकसान
बिथरी चैनपुर के रजऊ परसपुर गांव की घटना, दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया कड़ी मशक्कत के बाद काबू
बरेली। शुक्रवार रात बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव स्थित श्री बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। फैक्ट्री से उठती आग की तेज लपटों और काले धुएं ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
8 दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा
दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर से लपटें दिखाई दे रही थीं। दमकल कर्मियों ने लगातार पानी और फोम की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी रखी।
माल और मशीनें राख, लाखों का नुकसान
फैक्ट्री में रखे बिस्कुट, अन्य उत्पाद और कई महंगी मशीनें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गईं। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, सही वजह का पता लगाने के लिए पुलिस और फायर विभाग की टीम जांच में जुटी है।
राहत की बात - नहीं हुई जनहानि
गनीमत रही कि आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। वरना हादसा और बड़ा हो सकता था। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें