News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

बरेली : सट्टे के अड्डे पर बारादरी पुलिस का छापा, 9 गिरफ्तार, तन्नु फरार

बरेली : सट्टे के अड्डे पर बारादरी पुलिस का छापा, 9 गिरफ्तार, तन्नु फरार


91,330 रुपये कैश, सट्टा पर्चियां, मोबाइल और अन्य सामान बरामद

बरेली। बरेली की बारादरी पुलिस ने गंगापुर इलाके में चल रहे सट्टे के बड़े अड्डे पर छापा मारकर 9 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। अड्डे का संचालक तन्नु मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अड्डे से 91,330 रुपये नकद के साथ भारी मात्रा में सट्टा से जुड़ी सामग्री भी बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

उप निरीक्षक अखिलेश उपाध्याय को सूचना मिली थी कि श्यामगंज गंगापुर इलाके में तन्नु के मकान में बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर अड्डे पर छापा मारा और 9 लोगों को पकड़ लिया।

छापे के दौरान बरामद सामान

91,330 रुपये नकद,6 मोबाइल फोन,113 सट्टा पर्चियां,23 सट्टा पैड,10 पैमाने,3 कैलकुलेटर,2 काउंटर (चौकी),1 बेंच और अन्य सामान

ये लोग पकड़े गए

1. दीपक गुप्ता — निवासी कालीबाड़ी

2. दीपक वर्मा — निवासी कटरा चांद खा

3. चाँद मियाँ — निवासी टायर मंडी प्रेमनगर

4. हसनैन — निवासी गीता भट्टी मठ

5. वीरेंद्र पाल — निवासी बुखारा कैंट

6. धर्मेंद्र — निवासी बंशी नगला सुभाषनगर

7. बाबूलाल — निवासी बीडीए कॉलोनी सुभाषनगर

8. गिरिश — निवासी ताड़ीखाना आजमनगर

9. नीरज — निवासी बीडीए कॉलोनी प्रेमनगर

मुख्य आरोपी तन्नु फरार

पुलिस की दबिश के दौरान अड्डे का संचालक तन्नु मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि बारादरी पुलिस कुछ दिन पहले भी इसी गैंग के 22 सटोरियों को गिरफ्तार कर चुकी है। उस समय भी लाखों रुपये की रकम बरामद हुई थी।

पुलिस की कार्रवाई की चर्चा

पुलिस की इस कार्रवाई की इलाके में जमकर चर्चा है। फिलहाल सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें