News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

फेमस होने की ख्वाहिश ने पहुंचाया सलाखों के करीब! तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

फेमस होने की ख्वाहिश ने पहुंचाया सलाखों के करीब! तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच


बरेली।
सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में अब युवा कानून की सीमा लांघने लगे हैं। ताजा मामला बरेली के किला थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक का अवैध तमंचा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक फिल्मी अंदाज़ में स्टाइल मारते हुए हथियार का प्रदर्शन कर रहा है।

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। किला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

साहूकारा इलाके में शूट हुआ वीडियो

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो किला थाना क्षेत्र के साहूकारा मोहल्ले का है। वीडियो में युवक हाथ में तमंचा लेकर अलग-अलग स्टाइल में पोज मारता नजर आ रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है - "खून में फितरत गंदी है"।

पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। इलाके की छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जल्द ही युवक की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का कहना "कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अगर तमंचा असली हुआ तो आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज होगा।

SSP ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 लोगों का कहना है कि आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में कुछ युवा अपराध की राह पर चल पड़े हैं। ऐसा करना उनकी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

कानून से खिलवाड़ अब पड़ेगा महंगा!

 फेमस होने की चाहत में कानून तोड़ने वालों के लिए यह वीडियो सबक है। सोशल मीडिया पर स्टाइल दिखाना अब जेल की हवा खिलवा सकता है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें