दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा — टाइल्स से भरा ट्रक ई-रिक्शा पर पलटा, एक की मौत, तीन गंभीर घायल
बरेली की तरफ जा रहा था ट्रक, हादसे के बाद हाईवे पर घंटों लगा जाम
बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव पट्टी के पास दिल्ली हाईवे रोड पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। टाइल्स से भरा तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब तीन बजे टाइल्स लदा ट्रक बरेली की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव पट्टी के पास सामने से अचानक ई-रिक्शा आ गया। ट्रक चालक ने ई-रिक्शा को बचाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर सीधा ई-रिक्शा पर पलट गया।
चीख-पुकार मच गई, चार लोग दबे
ट्रक पलटते ही वहां अफरातफरी मच गई। ई-रिक्शा सवार चार लोग टाइल्स के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही थाना फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस और राहगीरों की मदद से टाइल्स हटाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।
एक की मौत, तीन की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक और घायलों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर हाईवे से टाइल्स हटवाकर यातायात सुचारू कर दिया। घटना के कारण दिल्ली हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने खुलवाया।
एक टिप्पणी भेजें